Saturday, December 2, 2023
HomeStatesDelhi के एलजी ने दानिक्स कैडर के 23 IPS का किया तबादला,...

Delhi के एलजी ने दानिक्स कैडर के 23 IPS का किया तबादला, विक्रमजीत, दीपक को मिली बड़ी जिम्मेदारी— News Online (www.googlecrack.com)

Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Saxena) ने राष्ट्रीय राजधानी के दानिक्स (DANICS) कैडर के अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है. उन्होंने अपने एक आदेश के जरिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और दानिप्स (दिल्ली, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव पुलिस सेवा) के 23 अधिकारियों का तबादला कर दिया. राजनिवास की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी विक्रमजीत सिंह ( IPS Vikramjit Singh) को पश्चिमी रेंज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक पुरोहित (IPS Deepak Purohuit) को नई दिल्ली रेंज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है.

एलजी (Delhi LG Vinai Saxena) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि साल 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिमी रेंज) चिन्मय बिस्वाल को यातायात का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है. आदेश में कहा गया कि 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सागर सिंह कलसी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) थे. उन्हें लाइसेंसिंग शाखा का डीसीपी बनाया गया है, जबकि उन्हीं के बैच के सत्यवीर कटारा भर्ती शाखा के नए डीसीपी हैं. 

IPS हेमंत बने के IFSO डीसीपी

2013 बैच के आईपीएस अधिकारी जिमी चिरम ब्राहारी क्षेत्र के नए डीसीपी बनाए गए हैं. साल 2014 बैच के आईपीसी अधिकारी हेमंत तिवारी को आईएफएसओ का नया डीसीपी नियुक्त किया गया है और 2010 के दानिप्स अधिकारी अमित कौशिक को विशेष प्रकोष्ठ का नया डीसीपी बनाया गया है.

दिल्ली में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दानिक्स कैडर के अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल का फैसला उस समय लिया, जब दिल्ली की राजनीति में भूचाल की स्थिति है. एक तरफ कई अनियमितताओं को लेकर दिल्ली सरकार जांच एजेंसियों के रडार पर है, दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. 9 अक्टूबर को ही कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल एलजी ​से मिला था और ​दिल्ली से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर ​उपराज्यपाल का ध्यान आकर्षित किया था. 

यह भी पढ़ें:  Delhi: अमानतुल्लाह खान के घर पर ED की रेड खत्म, आप विधायक बोले- ‘कुछ नहीं मिला, परेशान करने आए थे’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments