Sunday, December 10, 2023
HomeStatesGopal Rai का बीजेपी से सवाल, क्या आईएएस अश्वनी कुमार को स्मॉग...

Gopal Rai का बीजेपी से सवाल, क्या आईएएस अश्वनी कुमार को स्मॉग टावर बंद करने के लिए डीपीसीबी का बनाया था चेयरमैन?— News Online (www.googlecrack.com)

Delhi Air Pollution News: दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाज्ञफ हमलावार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर शनिवार को पर्यावरण मंत्र गोपाल राय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कनाट प्लेस के जिस स्मॉग टावर को लेकर बीजेपी नेता अलग-अलग एंगल फोटो लेते और शोर मचाते दिखाई दिए, उसे बंद भी उनकी सरकार ने ही कराया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्मॉग टावर 23 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर लगाया था. स्मॉग टावर के अच्छे बुरे परिणामों को लेकर स्टडी चल रहा था. दो साल तक इसका स्टडी होना था. इस बीच केंद्र सरकार ने पहली बार दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर आईएसएस अश्वनी कुमार को उसका अध्यक्ष बना दिया. जबकि इससे पहले तक पर्यावरण विभाग के सचिव ही उसके अध्यक्ष हुआ करते थे.

उन्होंने कहा कि अश्वनी कुमार ने आते ही स्मॉग टावर के लिए आवंटित दो करोड़ रुपये जारी करने पर रोक लगा दी. इसका परिणाम यह निकला कि विशेषज्ञों की टीम ने उसका अध्ययन बंद कर दिया. अब प्रदूषण की समस्या बढ़ने पर उसी स्मॉग टावर को लेकर बीजेपी के नेता सबसे ज्यादा शोर मचा रहे हैं. मैं, केंद्र सरकार और बीजेपी नेतृत्व से पूछना चाहता हूं, क्या उन्होंने स्मॉग टावर बंद करने के लिए ही अश्वनी को स्थापित परंपरा के खिलाफ जाकर डीपीसीबी का अध्यक्ष बनाया था. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments