<p>UP Politics: यूपी विधानसभा में एक दिन महिलाओं के नाम!, विपक्ष ने भी किया फैसले का स्वागत। बता दें 19 सितंबर से शरु होने वाले मॅानसून सत्र में एक दिन सिर्फ महिलाओं के लिए रखा जा रहा है, जिसका मतबल है कि एक दिन के लिए विधानसभा में महिलाएं खुलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं और, विचार विमर्श का आदान-प्रदान कर सकेंगी, 19 सितंबर से शुरु होने वाले मॅानसून सत्र में 23 सितंबर तक चलेगा। </p>