Saturday, December 2, 2023
HomeStatesWatch: यूपी में गजब हैं दारोगा जी..., बनियान और गमछा लपेटे सुनते...

Watch: यूपी में गजब हैं दारोगा जी…, बनियान और गमछा लपेटे सुनते हैं फरियाद, देखें वीडियो— News Online (www.googlecrack.com)

Kaushambi Inspector Video: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया चौकी इंचार्ज आरएन सिंह ने अनुशासनहीनता की सारे हदें पर कर दी हैं. चौकी परिसर में ही दारोगा जी ने बनियान और गमक्षा पहनकर महिला फरियादियों की समस्याएं सुनीं. इसका वीडियो भी सामने आया है, वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपनी फरियाद लेकर चौकी पहुंची तीनों महिलाएं सिर झुका कर बेशर्म दारोगा की करतूतों को देखकर पानी पानी हो रही हैं. जिसका किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद लोग दारोगा की खूब खिंचाई कर रहे हैं.

हालांकि वायरल वीडियो पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने प्रकरण की जांच सिराथू क्षेत्राधिकारी को सौंप दी. अब देखना यह होगा कि कुर्सी की लाज न रखने वाले अर्धनग्न दरोगा के खिलाफ विभाग क्या कार्रवाई कर रहा है. वायरल वीडियो पिछले हफ्ते का बताया जा रहा है. कोखराज थाना क्षेत्र के बालकमऊ गांव की तीन महिलाएं पारिवारिक विवाद की समस्या की शिकायत लेकर पिछले हफ्ते सुबह को सिंधिया चौकी पहुंची थीं. चौकी के ज्यादातर सिपाही और खुद प्रभारी आराम फरमा रहे थे. प्रभारी की कुर्सी खाली थीं और तीनों महिलाएं वहीं पर बैठ गईं. 

इसके बाद थोड़ी ही देर बाद सिंघिया चौकी इंचार्ज आरएन सिंह अपने कक्ष से बनियान और टॉवल में ही बाहर निकले और अपनी कुर्सी पर बैठकर तीनों महिलाओं की फरियाद सुनाने लगे. चौकी इंचार्ज को इस तरह अर्धनग्न अवस्था में अपने सामने बैठे हुए देखकर महिलाएं शर्म से पानी पानी होने लगीं. हालांकि समस्या से निपटारा पानी के लिए महिलाओं ने शर्म हया को घोट कर पी लिया और बेशर्म चौकी इंचार्ज के सामने ही अपनी फरियाद सुनाने लगीं. चौकी इंचार्ज की इस करतूत को किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.

वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप

वहीं वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और चौकी इंचार्ज को बिना वर्दी में अपनी कुर्सी पर बैठकर महिलाओं के सामने फरियाद सुनने को लेकर खरी खोटी भी लोग सुनाने लगे. वायरल वीडियो पुलिस के उच्च अधिकारियों तक भी पहुंच गया. वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर पुलिस अधिकारी ने जांच टीम बैठा दी है. फिलहाल कुछ भी हो दारोगा जी की करतूत की चर्चा वायरल वीडियो के माध्यम से खूब हो रही है.

एसीपी बोले- जो सत्यता होगी कार्रवाई की जाएगी

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक वीडियो दिखाया जा रहा है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि वह सिंघिया चौकी का है. एक जांच प्रचलित है कि किन परिस्थितियों में वह वहां पर बैठे हैं. जिसमें उन्होंने वर्दी नहीं पहन रखी है, इस संबंध में जांच चल रही है, जो सत्यता होगी कार्रवाई की जाएगी.

Ram Mandir: राम मंद‍िर न‍िर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, अयोध्या के डीएम की कर दी प्रशंसा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments