Monday, December 11, 2023
HomeTop Storiesआखिरकार अब मध्य प्रदेश के चुनाव में होगी उमा भारती की एंट्री,...

आखिरकार अब मध्य प्रदेश के चुनाव में होगी उमा भारती की एंट्री, हिमालय जाने का प्लान किया कैंसिल— News Online (www.googlecrack.com)

Madhya Pradesh Election 2023: आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती हिमालय जाने का प्रोग्राम कैंसल कर मध्य प्रदेश के चुनावी समर में प्रचार के लिए तैयार हो गई हैं. वे गुरुवार 9 नवंबर से चुनाव प्रचार की शुरुआत भी करने वाली हैं. उमा भारती का चुनाव प्रचार अभियान सांची से शुरू होगा. चुनाव प्रचार में लगने से पहले ही अब उमा भारती एक्टिव हो गई हैं. इसी बीच उन्होंने तीर्थ दर्शन योजना पर अरविंद केजरीवाल के दावे को भी गलत बताया है.

बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सिलवानी के बम्होरी और सागर के सुरखी में भी चुनावी रैली करेंगी. हालांकि,इससे पहले उमा भारती प्रचार से मना करके हिमालय जाने की घोषणा कर चुकी थीं. बीजेपी की स्टार प्रचारक लिस्ट में उनका नाम नहीं था. इसे लेकर उमा भारती ने नाराजगी भी जाहिर की थी. इसके बावजूद उमा भारती ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें जहां भी प्रचार के लिए बुलाएंगे, वे वहां जाएंगी.

उमा ने कहा था अभी ठीक होने में लंबा समय लगेगा

कुछ दिन पहले उमा भारती ने ट्वीट करके बताया था कि ललितपुर रेलवे स्टेशन पर बायें पैर में लगी चोट बड़ा नुकसान कर गई है. 28 तारीख से फिजियोथेरोपी झांसी में चली. सुधार न होते देख झांसी में ही एमआरआई हुई. डॉक्टरों के निर्देश से भोपाल वापस लौट रही हूं. लगभग 3 महीने तक चिकित्सा, फिजियोथेरोपी, दवाई, बेड रेस्ट को मिलाकर के अब ठीक होने में लंबा समय लगेगा.

‘थकान से कमजोर हुई केजरीवाल की याददाश्त’

इसी बीच तीर्थ दर्शन योजना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे को झूठा बताते हुए उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर लिखा, “केजरीवाल जी अत्यधिक तनाव और दबाव से थक गए हैं उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सबसे पहले मध्य प्रदेश में मेरे बड़े भाई श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने शुरू की.”

लोकसभा का चुनाव भी लड़ेंगी उमा भारती

मालूम हो कि उमा भारती आगामी लोकसभा चुनाव में लड़ने की इच्छा भी जाहिर कर चुकी हैं. उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन वो साफ कर चुकी हैं कि वो आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव जरूर लड़ना चाहती हैं. उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में जो कहना था वो कह चुकी हैं और अब आगे बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के कहने की बारी है.

MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने की बताई असली वजह, बोले- ‘सीएम पद के लिए राहुल गांधी के…’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments