Saturday, June 3, 2023
HomeTop Storiesऑफिस में कैसे अपना लुक बनाएं परफेक्ट, जानें टिप्स--- News Online (www.googlecrack.com)

ऑफिस में कैसे अपना लुक बनाएं परफेक्ट, जानें टिप्स— News Online (www.googlecrack.com)

Office Looks Tips: ऑफिस में आपका लुक और पहनावा कॉन्फिडेंस को बूस्ट करता है. इसलिए कपड़े ऐसे होने चाहिए, जो खुद को अच्छे लगे. ऑफिस ड्रेसिंग को लेकर सब यही सोचते हैं कि फॉर्मल कपड़े और जूते काफी हैं. प्रोफेशनल लुक के लिए बस इतना ही काफी नहीं है. कुछ ऐसे टिप्स हैं जो आपके लुक को फुल मार्क्स दिलाने में मदद कर सकते हैं.

 

यह वो टिप्स हैं जो आपको ऑफिस में लुक्स के मामले में पीछे नहीं रहने देंगे. लुक्स अच्छे होंगे तो आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा. तो आज हम आपको ऑफिस में परफेक्ट लुक पाने के बेहद आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप ऑफिस में स्टाइलिश भी दिखें और आपका लुक भी परफेक्ट लगेगा. 

 

कम्फर्टेबल कपड़े चुनें 

बहुत से लोग जो फॉर्मल में सहज महसूस नहीं करते हैं, उन्हें यह नहीं पता होता कि उन्हें कैसे स्टाइल किया जाए. टाइट या ढीले कपड़े पहनने से आपको असहजता महसूस हो सकती है.  ऐसे कपड़े और डिज़ाइन चुनें जो आपको कम्फर्टेबल महसूस कराते हों. कपड़े आपके साइज के होने चाहिए.  कई बार ऑफिस में खास मौकों पर आपको कलर कोड भी फॉलो करना पड़ता है.

 

ट्रेंड्स का रखें ख्याल 

ऑफिस में प्रोफेशनल और प्रेजेंटेबल दिखने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप ग्रेसफुल अटायर चूज़ करें.  इसके साथ ही अपने प्रोफेशनल आउटफिट्स में भी ट्रेंड का खयाल रखना बिल्कुल ना भूलें. चेंज के हिसाब से अगर आप कपड़ों का सिलेक्शन करते हैं तो यह आपको ऑफिस में परफेक्ट लुक देने में मदद करेगा.

 

सीजन के हिसाब से पहनें कपड़े 

ऑफिस में स्टाइलिश और परफेक्ट लुक पाने के लिए सीजन के अकॉर्डिंग कपड़े पहनना बेहद जरूरी है. मार्केट में विंटर स्टाइलिश वेयर अवेलेबल हैं. इसके अलावा समर कूल लुक और मॉनसून एलिगेंट लुक को भी आप सीजन के हिसाब से ऑप्ट कर आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं. 

 

फिटिंग और कम्फर्ट का बैलेंस जरूरी 

कपड़ों में परफेक्ट फिटिंग और कंफर्ट के बीच सही बैलेंस होना बेहद जरूरी है. अच्छी फिटिंग वाले कपड़े आपको प्रेजेंटेबल बनाते हैं. कभी भी किसी को देखकर ट्रेंड को फॉलो न करें आप कंफर्ट के हिसाब से कपड़ें चूज़ करें. 

 

ये भी पढ़ें 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments