Tuesday, December 12, 2023
HomeTop Stories'कभी मंजिल रह जाती है दूर बस एक कदम, लेकिन...', वर्ल्ड कप...

‘कभी मंजिल रह जाती है दूर बस एक कदम, लेकिन…’, वर्ल्ड कप में भारत की हार पर बोले अखिलेश यादव— News Online (www.googlecrack.com)

IND vs AUS World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आज रविवार (19 नवंबर) को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता. वहीं टीम इंडिया को मिली हार पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“कभी ‘मंज़िल’ रह जाती है दूर बस एक क़दम पर शिखर तक पहुँचना भी कहाँ होता है कम. आस्ट्रेलिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की  और अपने देश की टीम को लगातार अच्छे प्रदर्शन से यहाँ तक पहुँचने की बधाई! सबसे बड़ी जीत खेल भावना की होती है.” बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के खिताब को टीम इंडिया को हराकर अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर आईसीसी वनडे विश्व कप के खिताब को छठी बार अपने नाम किया है.

वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों में 137 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान हेड के बल्ले से 15 चौके और 6 छक्के जड़े. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे. इस दौरान टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया था. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए और कप्तान पैट कमिंस व जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट चटकाए.

‘I.N.D.I.A गठबंधन जीते और बीजेपी को पीछे ढकेल दे…’, हरियाणा में बोले सपा मुखिया अखिलेश यादव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments