Saturday, May 27, 2023
HomeTop Storiesकल लॉन्च होगा वोल्वो एक्ससी 40 एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें क्या...

कल लॉन्च होगा वोल्वो एक्ससी 40 एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें क्या कुछ होगा खास— News Online (www.googlecrack.com)

Volvo XC40 Facelift SUV: स्वीडिश लग्जरी ऑटोमोबाइल ब्रांड वोल्वो (Volvo) अपनी XC40 SUV के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में 21 सितंबर को लॉन्च करेगी. इस कार में हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलेगा जबकि इसका मौजूदा मॉडल में सिर्फ पेट्रोल इंजन का एकमात्र विकल्प मिलता है. जिसके डीजल वेरिएंट का प्रोडक्शन कंपनी पिछले साल ही डिस्कंटीन्यू कर चुकी है. तो चलिए जानते हैं कम्पनी की इस नई कार में क्या कुछ खास होगा.  

मिलेगा हाइब्रिड पावरट्रेन

वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट में 48V के इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 197bhp की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 300 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा साथ ही इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम जैसे दो विकल्प दिए जाएंगे. 

वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट के फीचर्स

इस नई 5 सीटर एसयूवी में फीचर्स के तौर पर पैडल शिफ्टर्स, 12.3 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), पावर-एडजस्टेबल वेन्टीलेटेड सीट्स, लेदर अपहोस्ट्री, EBD,ऑटोमैटिक पार्किंग फंक्शन के साथ कई एयरबैग देखने को मिलेंगे.

कैसा है XC40 फेसलिफ्ट का लुक

इस नई कार का लुक इसके मौजूदा मॉडल के जैसा ही है. इस फेसलिफ्ट वर्जन में एक फ्रेमलेस ग्रिल, एयर डैम, LED हेडलाइट्स के साथ क्लैमशेल बोनट देखने को मिलेगा. इस SUV में 18-इंच के न्यू डिजाइंड अलॉय व्हील्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस, रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs के साथ ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके रियर में शार्क-फिन एंटीना और वर्टिकली स्टैक्ड LED टेललाइट्स भी दिए जाएंगे. 

कितनी होगी कीमत 

XC40 फेसलिफ्ट के कीमतों की घोषणा 21 सितंबर को लॉन्चिंग के साथ ही की जाएगी. फिलहाल इसके मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 44.5 लाख रुपये है. नए फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत इससे ज्यादा ही होने की संभावना है. 

वोल्वो XC90 का भी फेसलिफ्ट वर्जन होगा लॉन्च

वोल्वो इसी महीने अपनी XC90 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है. जिसमें 2.0 L पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जा सकता है. यह कार भारत में BMW X7 और लैंड रोवर डिफेंडर को टक्कर देगी.

यह भी पढ़ें:-

Driving Licence: अब घर बैठे भी बनवा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, जानें क्या है आसान तरीका

Honda Cars: मारुति और रेनो के बाद अब इस कंपनी ने दिया डीजल कारों को बंद करने का संकेत, जानें वजह

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments