मंत्री आतिशी ने इस मामले में चीफ सेक्रेटरी और चीफ विजिलेंस अधिकारी को पत्र लिखा है. (फाइल)
नई दिल्ली :
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना के दौरान दिल्ली में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद जांच के आदेश दिए हैं. दिल्ली सरकार की विजिलेंस मंत्री आतिशी ने अधिकारियों द्वारा दायर रिपोर्ट को आधार बनाकर इस मामले में जांच का आदेश दिया है. दरअसल, कोरोना के दौरान दिल्ली के छत्तरपुर में राधा स्वामी सत्संग व्यास कोविड केयर सेंटर बनाया गया था, जिसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. इस मामले में जांच को लेकर मंत्री आतिशी ने चीफ सेक्रेटरी और चीफ विजिलेंस अधिकारी को पत्र लिखा है.