Monday, December 11, 2023
HomeTop Storiesटीम सिंधिया को BJP में फिट करना कितना मुश्किल, क्‍या आप सीएम...

टीम सिंधिया को BJP में फिट करना कितना मुश्किल, क्‍या आप सीएम बनेंगे?— News Online (www.googlecrack.com)

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को है. यहां एक तरफ बीजेपी जहां सत्ता कायम रखने का दावा कर रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि वह सत्ता में आएगी. दोनों ही दलों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और उसके पीछे वजह भी बता रहे हैं.

इस बीच प्रदेश के सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कई बातों पर खुलकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने सिंधिया के साथ तालमेल बैठाने, फिर से सीएम बनने और बीजेपी की जीत जैसे सवालों पर भी चर्चा की.  

चुनाव के नतीजों पर क्या बोले?

चुनाव के नतीजों पर सवाल पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम स्पष्ट बहुमत जीत रहे हैं. मैं कोई संख्या नहीं बताऊंगा, लेकिन मुझे विश्वास है कि हमें प्रचंड बहुमत मिलेगा. दिल्ली या भोपाल में बैठकर कोई लोगों के मूड का अंदाजा नहीं लगा सकता. लेकिन मैं हर समय लोगों के साथ हूं – देर रात तक और फिर अगली सुबह से. मैं जो मूड देख रहा हूं वह बीजेपी के लिए बहुत उत्साहपूर्ण है. बहुत सकारात्मक है. लाडली बहना योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का गहरा प्रभाव पड़ा है,  इसलिए मैं कहता हूं कि लोगों ने भाजपा सरकार को फिर से चुनने का मन बना लिया है. हमें बहुमत मिलना तय है.”

जाति जनगणना पर भी खुलकर की बात

जाति जनगणना के सवाल पर शिवराज ने कहा, “हम सब भारत माता की संतान हैं. भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के हित के लिए काम करती है. मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं, आपके राहुल गांधी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. उन्होंने ओबीसी के लिए अब तक क्या किया है? मुझे जरूर बताएं. कांग्रेस ने इतने वर्षों तक शासन किया, क्या उसने कभी मध्य प्रदेश में ओबीसी मुख्यमंत्री बनाने के बारे में सोचा? कांग्रेस ने ही दिवंगत सुभाष यादव को सीएम बनने से रोका था. कांग्रेस ने शिवभानु सोलंकी और एसटी समुदाय से आने वाली जमुना देवी को सीएम नहीं बनाया. कांग्रेस जो कर रही है वह सब नाटक है’ वे ‘ढोंगी (पाखंडी)’ हैं. कांग्रेस ने इतने लंबे समय तक देश और प्रदेश में शासन किया, राहुल यह क्यों नहीं बताते कि उन्होंने अब तक ओबीसी के लिए क्या किया है?”

“यह भाजपा सरकार ही है जिसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. जब सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि स्थानीय चुनाव बिना आरक्षण के कराए जाएं, तो हम लड़ते रहे और आरक्षण के साथ चुनाव कराए. हमने 27% ओबीसी आरक्षण दिया. हमने ओबीसी के लिए काम किया है. कांग्रेस जो कर रही है वह सिर्फ ‘नाटक’ है.’ और ऐसा नाटक जो समाज में विभाजन पैदा करता है. हम ओबीसी और हर दूसरे समुदाय के साथ हैं. हम भेद नहीं करते. हम आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए PESA लाए. हमारा ध्यान कल्याण पर है. वहीं कांग्रेस वोट के लिए सब कुछ कर रही है. उनके व्यवहार को देखो. वे असत्य लोग हैं. उन्होंने कुछ नहीं किया है.”

पार्टी में नहीं है कोई कलह, सीएम का फैसला पार्टी का

शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के अंदर की कलह और सीएम फेस बनने पर भी बात की. उन्होंने कहा, “नहीं कोई अंतर्कलह नहीं है. सबका एक ही लक्ष्य है. हम सब एकजुट हैं और नतीजे भी अच्छे आएंगे. जहां तक बात है सीएम फेस बनने की तो यह काम पार्टी आलाकमान और वरिष्ठ नेताओं का है. वे जो जिम्मेदारी देंगेउसे मानते हुए पूरा करूंगा.”

ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर की तारीफ

शिवराज सिंह चौहान ने टीम सिंधिया को बीजेपी के चुनावी समीकरण में फिट रखने को लेकर पूछे सवाल में कहा, “सिंधिया को साथ लेकर चलना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है. वह एक सरल, सहज, ऊर्जावान नेता हैं जिनके साथ काम करना आसान है. हम एक साथ हैं.”

बीजेपी की जीत का भी किया दावा 

शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की जीत का भी दावा किया. उन्होंने कहा, “हमने विकास और कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाईं, लाडली बहना योजना ने महिलाओं के जीवन को बदल दिया है, 1.3 करोड़ से अधिक लाडली बहना लाभार्थी हैं और 63 लाख महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं. हमने विकास से जुड़े और भी कई काम किए हैं.”

ये भी पढ़ें

बिहार में ओबीसी के पिच पर खेलने को मजबूर क्यों हुए ‘सबके नीतीश’?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments