Monday, December 11, 2023
HomeTop Storiesतिरुवनंतपुरम का नाम बदलकर इस नाम को रखना चाहते हैं शशि थरूर,...

तिरुवनंतपुरम का नाम बदलकर इस नाम को रखना चाहते हैं शशि थरूर, वजह हैरान कर देगा— News Online (www.googlecrack.com)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का नाम उच्चारण करने में विदेशियों को होने वाली दिक्कत का उल्लेख करते हुए कहा है कि राजधानी का नाम अनंतपुरी होना चाहिए था. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ियों का एक वीडियो हाल में सामने आया था जिसमें वे केरल की राजधानी का नाम उच्चारण करने में संघर्ष करते दिखे थे. थरूर ने उसके बाद इस संबंध में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है.

यह भी पढ़ें

देखें वायरल वीडियो

संक्षिप्त वीडियो में कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर, अधिकतर क्रिकेटर शहर का नाम सही ढंग से उच्चारण करने में असफल होते देखे जा सकते हैं. आगामी आईसीसी विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी हाल ही में कार्यावट्टम ग्रीनफील्ड स्टेडियम में अभ्यास मैच के लिए यहां पहुंचे थे.

थरूर ने उस वायरल वीडियो को साझा किया जिसमें विदेशी तिरुवनंतपुरम का अलग-अलग तरीके से उच्चारण करते नजर आ रहे हैं. थरूर ने सवाल किया, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम आ गए हैं. लेकिन क्या वे किसी को बता सकते हैं कि वे कहां हैं?”

कांग्रेस के सांसद थरूर ने कहा कि (नाम उच्चारण के मामले में) इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कोई बेहतर नहीं है. थरूर ने कहा कि उन्होंने केरल के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) के दौरान कई जानेमाने अभिनेताओं को शहर के नाम पर लड़खड़ाते हुए सुना है. आईएफएफके एक वार्षिक फिल्म समारोह है, जिसका आयोजन तिरुवनंतपुरम करता है.

थरूर ने कहा, ‘‘उनका प्रदर्शन कोई बेहतर नहीं हैं. मैंने केरल के वार्षिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कई जानेमाने अभिनेताओं को (तिरुवनंतपुरम के) नाम को लेकर लड़खड़ाते सुना है. उनमें से बहुत कम लोग तिरुवनंतपुरम का उच्चारण कर पाये. हमें अनंतपुरी का चयन करना चाहिए था.”

केरल के सबसे दक्षिणी जिले, तिरुवनंतपुरम का नाम भगवान अनंत के शहर ‘तिरु-अनंत-पुरम’ से लिया गया है. औपनिवेशिक काल के दौरान इसे ‘‘त्रिवेंद्रम” के नाम से जाना जाता था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments