Saturday, December 2, 2023
HomeTop Storiesदिवाली के मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 354 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,500 के...

दिवाली के मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 354 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,500 के पार— News Online (www.googlecrack.com)

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी रविवार को विशेष महूर्त कारोबारी सत्र में आधे प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए. संवत 2080 के पहले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 354.77 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 65,259.45 पर बंद हुआ. आईटी, अवसंरचना और ऊर्जा शेयरों में बढ़त के कारण एनएसई निफ्टी 100.20 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 19,525.55 पर बंद हुआ. इस दौरान निवेशकों की संपत्ति दो लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई. 

यह भी पढ़ें

शुक्रवार को समाप्त पूरे संवत वर्ष 2079 के दौरान बीएसई सेंसेक्स 5,073.02 अंक या 8.47 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी में 1,694.6 अंक या 9.55 फीसदी की तेजी आई.

मुहूर्त कारोबारी सत्र के दौरान इंफोसिस में सबसे ज्यादा 1.41 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा विप्रो, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स में उल्लेखनीय बढ़त हुई.

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा ही घाटे में रहीं. बीएसई मिडकैप में 0.67 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप में 1.14 प्रतिशत की बढ़त हुई.

सांकेतिक कारोबारी सत्र का आयोजन शाम छह बजे से 7.15 बजे के बीच किया गया. यह सत्र एक नए संवत की शुरुआत का भी प्रतीक है. माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ या शुभ समय में कारोबार हितधारकों के लिए समृद्धि लाता है। हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है, जिसे संवत कहते हैं.

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दिवाली कुछ भी नया शुरू करने का आदर्श समय माना जाता है. कहा जाता है कि निवेशकों को इस सत्र के दौरान व्यापार करने से पूरे वर्ष लाभ होता है. 

शेयर बाजार 14 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments