Saturday, December 9, 2023
HomeTop Storiesदुनिया की पहली उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार को मिली मंजूरी, सिंगल चार्ज...

दुनिया की पहली उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार को मिली मंजूरी, सिंगल चार्ज पर 177 किमी की कराएगी सैर— News Online (www.googlecrack.com)

Alef Model A Flying Car: कैलिफोर्निया बेस्ड सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन बेस्ड कंपनी एलेफ ऐरोनॉटिक्स की शुरुआत 2015 में हुई, जिसका मकसद ही दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली कार को बनाना था. 7 साल बाद यानि पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने इसके प्रोटोटाइप का खुलासा किया था और इस बात की घोषणा की थी कि 2025 तक ये कार मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. जिसे अब अमेरिकी सरकार की तरफ से मंजूरी मिल दे दी गयी है. 

अलेफ फ्लाइंग कार को अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से एक खास सर्टिफिकेट मिला है, जिससे ये अपनी तरह की पहली गाड़ी बन गयी है. जिसे अमेरिकी सरकार की तरफ से उड़ने की इजाजत मिली है. 

हालांकि, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन अभी इसकी लैंडिंग और टेक ऑफ की पालिसी पर काम कर रहा है. इसके अलावा इसके ग्राउंड इंफ्रास्रक्चर के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं एलेफ के स्पेशल एयरवर्दीनेस सर्टिफिकेट में कुछ लिमिट्स भी तय की गयी हैं, इसकी उड़ने की जगहों के साथ साथ इसके उड़ान भरने के लिए हैं. 

अलेफ मॉडल को सड़कों पर भी चलाया जा सकता है. वहीं ट्रैफिक होने की स्थिति में इसे ट्रैफिक के ऊपर से उड़ाया भी जा सकता है. इसके लिए 200 किमी की दूरी तय करने के दावा किया जा रहा है, जबकि इसकी फ्लाइंग रेंज 177 किमी तक की होगी. इसकी डिजाइन की बात करें तो, ये भविष्य में उड़ान भरने वाली गाड़ियों की तरह होगी. इस कार को 8 पॉपलर से लैस किया है, जोकि इसकी बॉडी के अंदर ही लगाए गए हैं. हालांकि की इस कार में फिलहाल एक या दो पैसेंजर ही सवार हो सकते हैं. जबकि कंपनी का मकसद इसकी अगली स्टेज में ज्यादा पैसेंजर के लिए तैयार करने का है. 

कंपनी को मिल रहे जबरदस्त ऑर्डर्स 

इस कार को बनाने वाली कंपनी एलेफ ने दावा किया है कि, इस कार के लिए उसे व्यक्तिगत और कंपनियों की तरफ से जबरदस्त प्रे ऑर्डर्स मिल रहे हैं. जिसके लिए कंपनी ने आर्डर लेने स्टार्ट कर दिए हैं. जिसमें 150$ नार्मल बुकिंग के लिए है, जबकि प्रायोरिटी वाली बुकिंग के लिए 1500$ टोकन अमाउंट रखा गया है. इस उड़ने वाली कार के लिए उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी इसकी कीमत 2,99,999$ (यानि लगभग 2.46 करोड़ रुपये) के साथ लॉन्च की जा सकती है. 

यह भी पढ़ें :- हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली हैं ये कारें, कौन सी खरीदेंगे आप?

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments