Saturday, December 9, 2023
HomeTop Storiesदेवरिया हत्याकांड में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज, अब तक...

देवरिया हत्याकांड में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज, अब तक 16 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी— News Online (www.googlecrack.com)

Deoria Murder News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रुद्रपुर इलाके में हुई छह लोगों की हत्या से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से जुड़ी हिंसा की घटना के सिलसिले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में इलाजरत बच्चे का हालचाल जाना. 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की सोमवार को उनके प्रतिद्वंद्वी सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार ने कथित तौर पर हत्या किए जाने के बाद प्रेमचंद यादव के समर्थकों ने दुबे और उनके परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में उनकी पत्नी और तीन बच्चों सहित उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गयी थी.

अभी तक 16 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है. इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहले मुकदमे के तहत सत्यप्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की ओर से 27 नामजद और 50 अज्ञात सहित 77 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302(हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा अन्य के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

दूसरी ओर, प्रतिद्वंद्वी प्रेमचंद यादव के रिश्तेदार अनिरुद्ध यादव की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी और बच्चों सहित पांच मृतकों को नामजद किया गया है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 147 (दंगा), 148 (सशस्त्र हथियारों के साथ दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

घायल युवक से सीएम योगी ने की मुलाकात

इस वारदात में सत्यप्रकाश दुबे का आठ वर्षीय बेटा अनमोल घायल हो गया. उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ही अस्पताल में उससे मुलाकात करके उसका हालचाल लिया था.

सरकारी जमीन पर प्रेमचंद यादव का घर

पुलिस क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह ने कहा कि सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार के चार सदस्यों का सोमवार शाम को रामपुर कारखाना इलाके में पटनवा पुल के पास अंतिम संस्कार किया गया, जबकि प्रेमचंद यादव की अंत्येष्टि सरयू नदी के पास की गयी. रुद्रपुर के उप जिलाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि प्रेमचंद यादव ने सरकारी जमीन पर अपना घर बनाया है. अगर यह बात सच पाई गई तो इसे तोड़ा जा सकता है.

देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा था कि दो समूहों के बीच विवाद के बाद हुई इस घटना की जानकारी मिली है. उन्होंने सोमवार को कहा था ”घटना के पीछे का कारण गांव के दो परिवारों के बीच लंबे समय से चल रहा भूमि विवाद बताया गया है. सत्य प्रकाश दुबे के भाई साधु दुबे ने अपनी जमीन प्रेमचंद यादव को बेच दी थी और मामला सात साल पहले सुलझ गया था.” विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने भी घटना स्थल का दौरा किया था.

यह भी पढ़ेंः Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में 27 नामजद समेत 77 के खिलाफ FIR, सीएम योगी ने घायल बच्चे का जाना हाल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments