Friday, December 8, 2023
HomeTop Storiesदो धाकड़ विकेटकीपर्स की दिवाली, धोनी के साथ नजर आए पंत; तस्वीरें...

दो धाकड़ विकेटकीपर्स की दिवाली, धोनी के साथ नजर आए पंत; तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल— News Online (www.googlecrack.com)

Rishabh Pant Diwali Celebrations: पिछले साल के आखिरी में हुए भयानक कार हादसे के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋषभ पंत की दिवाली मनाते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में वह एमएस धोनी के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान साक्षी धोनी भी दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि इस बार ऋषभ पंत ने दिवाली एमएस धोनी के घर पर मनाई है.

जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो रांची में बने एमएस धोनी के घर की है. इन तस्वीरों में धोनी और पंत ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं. साक्षी धोनी भी सफेद कुर्ती में बेहद प्यारी लग रही हैं.

इससे पहले ऋषभ पंत की कुछ तस्वीरें 9 नवंबर को आई थीं. दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैंप से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वह यहां सिर्फ अपने साथी खिलाड़ियों से मिलने आए थे लेकिन इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाए थे. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट ऑपरेशन डायरेक्टर सौरव गांगुली का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ऋषभ पंत अच्छी स्थिति में हैं और वह अगले आईपीएल सीजन में जरूर खेलेंगे.

10 महीनों से टीम से बाहर हैं पंत
ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे. वह मौत के मुंह से बाल-बाल बचे थे. इस हादसे में उनके पैर में कुछ फ्रेक्चर हो गए थे. इस साल के शुरुआती दो महीनों में उन्हें कुछ सर्जरी के दौर से गुजरना पड़ा. इसके बाद उन्होंने लंबा आराम भी किया. फिलहाल पिछले दो-चार महीनों से वह अपनी क्रिकेटिंग फिटनेस पर काम करते नजर आ रहे हैं. वह तेजी से रिकवरी हो रहे हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर वह आईपीएल 2024 से मैदान में वापसी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें…

Rohit Sharma: हिटमैन के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड, एक साल में सबसे ज्यादा वनडे छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने; इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments