Friday, December 8, 2023
HomeTop Storiesन्यूजीलैंड के खिलाफ शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड,...

न्यूजीलैंड के खिलाफ शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, भूलना चाहेंगे आज का दिन— News Online (www.googlecrack.com)

ODI World Cup 2023 PAK vs NZ: शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल दोनों ही गेंदबाज़ वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सबसे महंगे बॉलर बने. हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 85 और शाहीन अफरीदी ने 90 रन खर्चे. इस दौरान शाहीन को कोई विकेट नहीं मिला जबकि हारिस को एक सफलता मिली. 

हारिस और शाहीन ने हसन अली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 के वर्ल्ड में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 10 ओवर में 1 विकेट लेकर 84 रन खर्च किए थे. लेकिन हसन अली के इस शर्मनाक रिकॉर्ड को पहले हारिस रऊफ ने तोड़ा और फिर शाहीन शाह अफरीदी ने धराशाई कर दिया. 

हारिस रऊफ ने इसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में ही खेले गए मुकाबले में 10 ओवर मे 83 रन खर्चे थे. हालांकि तब उन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए थे. वहीं आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान टीम मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेल रही है. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 2023 के वर्ल्ड कप का 35वां मुकाबला खेला जा रहा है. 

पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड में सबसे महंगे गेंदबाज़ (एक पारी में)

  • 0/90 – शाहीन अफरीदी बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, आज*
  • 1/85 – हारिस रऊफ बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, आज*
  • 1/84 – हसन अली बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2019
  • 3/83 – हारिस रऊफ बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2023

बता दें कि इस मैच में शाहीन अफरीदी का एक और रिकॉर्ड भी टूट गया. दरअसल 24 वनडे पारियों में ये पहला मौका है जब शाहीन अफरीदी का कोई विकेट नहीं मिला है. इसके अलावा हारिस रऊफ ने बतौर गेंदबाज़ वर्ल्ड के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा 16 छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 

न्यूज़ीलैंड ने पार किया 400 का आंकड़ा

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया. लेकिन बाबर आज़म के इस फैसलो को न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने गलत साबित कर दिया. पहले बैटिंग करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 108 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 95 रन स्कोर किए. 

 

ये भी पढ़ें…

NZ vs PAK: चोट के बावजूद केन विलियमसन ने खेली एक बेहतरीन पारी, पाकिस्तानी गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments