Friday, December 8, 2023
HomeTop Stories'प्रधानमंत्री बताएं राजस्थान की योजनाएं केंद्र में कब करेंगे लागू...', CM गहलोत...

‘प्रधानमंत्री बताएं राजस्थान की योजनाएं केंद्र में कब करेंगे लागू…’, CM गहलोत का पलटवार— News Online (www.googlecrack.com)

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच सूब के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और शहरी रोजगार योजना जैसे कई बड़े फैसले किए हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहिए कि इन्हें केंद्र सरकार अपने यहां कब लागू करेगी.

सीएम गहलोत ने दोहराया कि उनकी सरकार बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी जातिगत सर्वेक्षण करवाएगी और यह भी एक बड़ा फैसला है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा में कहा था कि राज्य में सत्ता में आने पर भारतीय जनता पार्टी जनहित की किसी योजना को बंद नहीं करेगी और यह ‘मोदी की गारंटी’ है.

सीएम ने गिनाईं अपनी योजनाएं
इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने जयपुर में मीडिया से कहा, “इसका मतलब है कि उन्होंने मान लिया है कि हमारी योजनाएं शानदार हैं. वह चिंता नहीं करें, हमने योजनाएं अच्छे ढंग से लागू की हैं… वह तो यह बताएं कि केंद्र में 25 लाख रुपये के बीमा की घोषणा कब करेंगे? बताएं ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू कब करेंगे? बताएं शहरी रोजगार योजना कब शुरू करेंगे?”

‘राजस्थान की योजनाएं केंद्र में लागू करें पीएम’
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने बड़े-बड़े फैसले किए हैं, इन्हें फैसले केंद्र कब लागू करेगा? प्रधानमंत्री मोदी को यहां आकर बताना चाहिए. पहले लागू करें, फिर यहां आकर प्रचार करें. तब लोग आपकी बात पर विश्वास करेंगे.” मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीजेपी नेताओं को कांग्रेस सरकार के फैसलों की आलोचना करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं, इसलिए ‘वे कभी लाल डायरी, कभी पीली डायरी तो कभी काली डायरी की बात करते हैं.’

ये भी पढ़ें

Rajasthan Elections 2023: गहलोत सरकार चुनावी साल में क्यों कर रही घोषणाएं? उदयपुर पहुंचे पवन खेड़ा ने बताई ये बड़ी वजह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments