Sunday, December 10, 2023
HomeTop Storiesब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड कैमरन से मिले एस जयशंकर, कुछ...

ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड कैमरन से मिले एस जयशंकर, कुछ ही घंटे पहले हुई नियुक्ति— News Online (www.googlecrack.com)

S Jaishankar Meets David Cameron In London: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार (13 नवंबर) को लंदन में ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. 2010 से 2016 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री रहे कैमरन को आज ही ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कैबिनेट में विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. उन्हें जेम्स क्लेवरली की जगह यह जिम्मेदारी दी गई है.

डेविड कैमरन से मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आज दोपहर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन से उनके ऑफिस में मुलाकात हुई. आज उनकी नियुक्ति का पहला दिन था. उन्हें विदेश मंत्री बनने पर बधाई. दोनों नेताओं ने इजरायल-हमास युद्ध को लेकर भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं.

रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
भारत के विदेश मंत्री ने कहा, ”बैठक के दौरान अपनी रणनीतिक साझेदारी को पूरी क्षमता से साकार करने पर विस्तृत चर्चा हुई. इसके अलावा बैठक में पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और इंडो-पैसिफिक को लेकर बातचीत की गई.” जयशंकर ने कहा कि वह कैमरन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं.

डेविड कैमरन आज ही नियुक्त हुए विदेश मंत्री
इससे पहले कैमरन ने विदेश मंत्री पद पर अपनी नियुक्ति के बाद एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मुझ से विदेश मंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और मैंने इसे स्वीकार कर लिया.

उन्होंने कहा कि हम मध्य पूर्व में संकट और यूक्रेन में युद्ध जैसी अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. यह समय अपने सहयोगियों के साथ खड़ा होना और अपनी साझेदारी को मजबूत करना का है. इतना ही नहीं उन्होंने वैश्विक स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

गौरतलब है कि सुनक ने भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर उनकी जगह जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्री नियुक्त किया, जो कि विदेश मंत्रालय संभाल रही थे. 

यह भी पढ़ें- 6 साल तक पीएम रहे डेविड कैमरन बने ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री, ऋषि सुनक ने कैबिनेट में किया फेरबदल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments