Monday, December 11, 2023
HomeTop Storiesरनों की रेस में फिर आगे बढ़े विराट, विकेट के मामले में...

रनों की रेस में फिर आगे बढ़े विराट, विकेट के मामले में मदुशंका नंबर-1; WC 2023 के 10 आंकड़े— News Online (www.googlecrack.com)

WC 2023 Stats: वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ उनकी 88 रन की पारी ने उन्हें रनों की इस रेस में फिर से आगे बढ़ाया है. इससे पहले वह टॉप-5 से बाहर चल रहे थे. उधर, विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका सबसे आगे हो गए हैं. गुरुवार को उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. जानें इस वर्ल्ड कप के टॉप स्टेट्स…

  • सर्वोच्च स्कोर: 7 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट खोकर 428 रन का विशाल स्कोर बनाया.
  • सबसे बड़ी जीत: 25 अक्टूबर को हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन के अंतर से मात दी.
  • सबसे ज्यादा रन: दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस वर्ल्ड कप में 545 रन बना चुके हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर विराट (442) और तीसरे क्रम पर कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (415) हैं.
  • सबसे बड़ी पारी: यह रिकॉर्ड भी क्विंटन डिकॉक के नाम है. 24 अक्टूबर को वानखेड़े में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन की पारी खेली थी.
  • सबसे ज्यादा शतक: यहां भी डिकॉक ही नंबर-1 है. इस वर्ल्ड कप में वह चार शतक जमा चुके हैं.
  • सबसे ज्यादा छक्के: रोहित शर्मा अब तक 20 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर (19) और तीसरे पायदान पर डिकॉक (18) मौजूद हैं.
  • सबसे ज्यादा विकेट: श्रीलंका के दिलशान मदुशंका 16 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यान्सिन का नंबर आता है. यह तीनों 16-16 विकेट चटका चुके हैं.
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ महज 18 रन खर्च कर 5 विकेट झटके.
  • सबसे बेहतर इकोनॉमी रेट: यहां आर अश्विन टॉप पर हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 10 ओवर गेंदबाजी की है और महज 34 रन दिए हैं.
  • सबसे बड़ी साझेदारी: न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 273 रन की साझेदारी की थी.

यह भी पढ़ें…

AFG vs NED: सेमीफाइनल का दावा मजबूत करने उतरेगी अफगान टीम, नीदरलैंड्स के पास भी मौका

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments