Russia-Ukraine War: प्रधानमंत्रत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शुक्रवार (30 जून) को फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने वैनगर के विद्रोह और रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है.
रॉयटर्स ने रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के हवाले से बताया कि पीएम मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन ने इसके अलावा द्विपक्षीय सहयोग के लिए समसामयिक मुद्दों पर बात की. दोनों नेताओं ने रूस और भारत के बीच विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख संयुक्त परियोजनाओं के निरंतर कार्यान्वयन के महत्व पर ध्यान दिया.
वैनगर ग्रुप ने कब विद्रोह किया था?
दरअसल येवगेनी प्रीगोझिन के नेतृत्व वाले प्राइवेट सैन्य बल वैनगर समूह ने पिछले शनिवार (24 जून) को विद्रोह कर दिया था. हालांकि जब इनके लोग मॉस्को से सिर्फ 200 किलोमीटर (120 मील) दूर थे तो तब प्रीगोझिन ने अपने लड़ाकों को वापस बुलाने का फैसला किया था.