Monday, May 29, 2023
HomeTop Stories'सभी विधायक गुस्से में हैं', गहलोत कैंप के प्रताप सिंह खाचरियावास बोले-...

‘सभी विधायक गुस्से में हैं’, गहलोत कैंप के प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- देंगे इस्तीफा— News Online (www.googlecrack.com)

Coup In Rajasthan Congress: राजस्थान में सीएम बदलने की चर्चाओं के बीच राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के विधायकों ने विधायक दल की बैठक में जाने से इंकार कर दिया है. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कैंप के समर्थक विधायक बैठक में हिस्सा लेने से पहले स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) के घर पर इस्तीफा देने पहुंच गये हैं. 

सीपी जोशी के घर सभी विधायक ले जाने से पहले गहलोत गुट के विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सभी विधायक सचिन पायलट को सीएम बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं. सभी विधायक गुस्से में हैं और इस्तीफा दे रहे हैं. हम इसके लिए अध्यक्ष के पास जा रहे हैं.  

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हम उन लोगों को नेतृत्व नहीं दे सकते हैं जो उस वक्त बीजेपी के साथ थे. खाचरियावास ने दावा किया कि 92 विधायक हमारे साथ आए हुए हैं यानी 92 विधायक इस्तीफा देने जा रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि पार्टी में सिर्फ 10-15 विधायकों की सुनवाई की जा रही है जबकि अन्य विधायकों की उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी हमारी नहीं सुन रही है इसलिए हम ये फैसला ले रहे हैं.

Rajasthan Politics: राजस्थान में सियासी ड्रामा! पायलट मंजूर नहीं, स्पीकर सीपी जोशी को रिजाइन देने पहुंचे गहलोत कैंप के MLA

Rajasthan Politics: ‘जादूगर की जादूगरी में सिर-फुटौवल चरम पर’, राजस्थान में सियासी घमासान पर BJP नेता का तंज

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments