Saturday, December 9, 2023
HomeTop Stories18 घंटे लेट हुई फ्लाइट, आखिर में अकेले एक यात्री को लेकर...

18 घंटे लेट हुई फ्लाइट, आखिर में अकेले एक यात्री को लेकर भरनी पड़ी उड़ान, शख्स ने क्रू मेंबर्स के साथ की खूब मस्ती— News Online (www.googlecrack.com)

18 घंटे एयरपोर्ट पर इंतजार करने के बाद अकेले फ्लाइट में उड़ान भरने वाले इस शख्स ने क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर की जमकर मस्ती

कल्पना कीजिए कि आप समय पर एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं और आपको पता चलता है कि, आपकी फ्लाइट 18 घंटे लेट हो गई है. ऐसे में आप क्या करेंगे. अक्सर लोग ऐसी स्थिति में या तो टिकट कैंसिल करा देते हैं या फिर घर वापस चले जाते हैं, लेकिन अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट के लिए एक शख्स ने एयरपोर्ट पर पूरे 18 घंटे का इंतजार किया और फिर फ्लाइट से उड़ान भी भरी, ये उड़ान इसलिए बेहद खास बन गई, क्योंकि वह फ्लाइट में उड़ान भरने वाला अकेला शख्स था.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

अकेले भरी उड़ान

फिल स्ट्रिंगर नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक वीडियो शेयर कर अपनी इस उड़ान का एक्सपेरिएंस शेयर किया है, जो सच में कमाल का है. वीडियो में फिल बता रहे हैं कि, उनकी फ्लाइट 18 घंटे लेट थी और वह जब फ्लाइट में चढ़ने के लिए गए, तो उन्हें पता चला कि वह यात्रा करने वाले एकमात्र यात्री थे. वीडियो में फिल स्ट्रिंगर के साथ फ्लाइट के क्रू मेंबर्स भी जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं, सब मिल पर फ्लाइट में चिल करते दिखते हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘18 घंटे की देरी ने इस फ्लाइट को एक निजी पार्टी में बदल दिया. देखिए कैसे अद्भुत क्रू और मैंने इसका पूरा फायदा उठाया.’

लोग बोले- मजेदार है

स्ट्रिंगर के इस वीडियो पर महज दो दिनों में करीब एक लाख लाइक्स आ चुके हैं और लोग कमाल के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ऐसी स्थिति में ये लोग फ्लाइट कैंसिल नहीं करते क्या. वहीं दूसरे ने लिखा, ये कमाल का है. वहीं एक अन्य ने लिखा, कितना मजेदार है.

ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी के ‘प्यार हुआ’ मोमेंट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments