Sunday, June 4, 2023
HomeTop StoriesBigg Boss 16: सलमान खान के शो में 12 साल बाद हुआ...

Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में 12 साल बाद हुआ सबसे बड़ा बदलाव, शनिवार-रविवार के बजाय अब ये दो दिन होंगे ‘वीकेंड का वार’— News Online (www.googlecrack.com)

सलमान खान के शो में 12 साल बाद हुआ सबसे बड़ा बदलाव

नई दिल्ली:

सलमान खान एक बार फिर से छोटे पर्दे पर अपने चर्चित शो बिग बॉस के 16वें सीजन के साथ वापसी करने वाले हैं. बिग बॉस 16 अगले हफ्ते से शुरू होने वाला हैं. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं इस बार का सीजन बिग बॉस अपने बाकी सीजन से काफी अलग रहने वाला है. क्योंकि हर साल कंटेस्टेंट्स को निर्देशन देने वाले बिग बॉस इस बार शो में एक कंटेस्टेंट की तरह भी भूमिका अदा करते दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा बिग बॉस 16 के अंदर अब तक का सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 

यह भी पढ़ें

जी हां, बिग बॉस 16 के अंदर इस बार वीकेंड के वार का दिन बदल रहा है. सलमान खान पिछले 12 सालों से टीवी के इस चर्चित शो को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने शो के हर सीजन में वीकेंड का वार एपिसोड हमेशा से शनिवार और रविवार को होस्ट किया है, लेकिन बिग बॉस के नए सीजन में वीकेंड के वार का दिन बदलने वाला है. इस बात की जानकारी खुद बिग बॉस और सलमान खान ने दी है. कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो प्रोमो जारी किया है. 

इस वीडियो प्रोमो में सलमान खान अभिनेत्री गौहर खान के साथ मिलकर मीडिया से रूबरू हो रहे हैं. वीडियो में सलमान खान बिग बॉस से बात करते हुए 16वें सीजन की खास बातें पूछते हैं. जिसके बाद बिग बॉस बताते हैं कि 16वें सीजन में वीकेंड का वार शनिवार और रविवार न होकर शुक्रवार और शनिवार हुआ करेगा. शो के अंदर यह बड़ा बदलाव क्यों किया गया है. इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इससे साफ जाहिर है कि बिग बॉस 16 बहुत कुछ नया दिखने वाला है. 

Airport Spotting: सुनील शेट्टी, शेफाली जरीवाला समेत कई सितारे एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments