Friday, December 8, 2023
HomeTop StoriesIND vs AUS Final: कंगारुओं से 20 साल पुराना बदला लेने उतरेगी...

IND vs AUS Final: कंगारुओं से 20 साल पुराना बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, 19 नवंबर को खेला जाएगा— News Online (www.googlecrack.com)

World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया है. इस तरह पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारु टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गई है. वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 20 साल पहले ऑस्ट्रेलिया से मिली जख्म का हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

टीम इंडिया को 20 साल पहले मिला था जख्म…

दरअसल, वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था. लेकिन सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 359 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारत के सामने जीत के लिए 360 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम इंडिया 39.2 ओवर में 234 रनों पर सिमट गई. इस मुकाबले में 140 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले कंगारु कप्तान रिकी पोंटिंग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वहीं, भारत के लिए वीरेन्द्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 81 गेंदों पर 82 रन बनाए थे.

इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार आमने-सामने होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम…

इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना वर्ल्ड कप 2011 में हुआ. इस बार भारतीय टीम ने क्वॉटर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. वहीं, वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर बाहर हो गई थी. लेकिन भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया को फिर हराया. भारतीय टीम ने अपने 2023 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से किया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. इस तरह वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरी बार आमने-सामने होगी.

ये भी पढ़ें-

David Beckham: रोहित शर्मा और डेविड बेकहम ने टीम इंडिया और रियल मैड्रिड की जर्सी अदला-बदली की, तस्वीरें वायरल

Rahul Dravid: वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कोच नहीं होंगे राहुल द्रविड़! अब तक BCCI ने नहीं दिया नया ऑफर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments