Monday, December 11, 2023
HomeTop Stories"INDIA गठबंधन से डरी BJP..." : CM केजरीवाल को ED के तलब...

“INDIA गठबंधन से डरी BJP…” : CM केजरीवाल को ED के तलब करने पर AAP नेता राघव चड्ढा— News Online (www.googlecrack.com)

दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के तलब किए जाने के बाद AAP लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है. AAP नेता राघव चड्ढा के बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ‘इंडिया गठबंधन’  बनने से भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह समझ आ गया कि अभी तक सभी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ती थीं, जिसका फायदा भाजपा को मिलता था. लेकिन अब भाजपा के उम्मीदवार के खिलाफ इंडिया गठबंधन का एक उम्मीदवार चुनाव लड़ता है तो भाजपा की सीटें कम होंगी. जिससे भाजपा को हार का डर दिख रहा है. 

साथ ही उन्होंने सूत्रों के हवाला से दावा किया कि भाजपा ने एक योजना बनाई है, जिसके तहत ‘इंडिया गठबंधन’ में शामिल पार्टियों के शीर्ष नेताओं को पकड़कर जेल में डाल दिया जाएगा. अगर पार्टी के शीर्ष नेता को जेल में डाल दिया जाएगा तो वह चुनाव कैसे लड़ेगा. वह तो कोर्ट, कचहरी, वकील, एजेंसी, जेल के चक्कर काटता रहेगा. ऐसे में पार्टी कैसे चल पाएगी. अगर इंडिया गठबंधन के एक-एक शीर्ष नेता को पकड़कर जेल में डाल दिया जाएगा तो रेस में भाजपा ही अकेले रहेगी और वह जीत जाएगी.

राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा की इस योजना में पहली गिरफ्तारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की होगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन एकजुट होकर लड़ता है तो दिल्ली की सातों सीटें भाजपा हार रही है. इन सातों सीटों की हार भाजपा को इतना सता रही हैं कि वह इस योजना की शुरुआत दिल्ली से करने जा रही है.

ये भी पढ़ें:-

बिहार : सारण में खेतों से घर आ रहे किसानों की नाव सरयू नदी में पलटी, 15 लापता; तीन शव बरामद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments