Monday, May 29, 2023
HomeTop StoriesIndia Forex Reserve: विदेशी मुद्रा कोष में जारी है गिरावट, 550.87 अरब...

India Forex Reserve: विदेशी मुद्रा कोष में जारी है गिरावट, 550.87 अरब डॉलर रह गया भंडार— News Online (www.googlecrack.com)

India Forex Reserve: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट देखी जा रही है आरबीआई द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 9 सितंबर 2022 को हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.23 अरब डॉलर गिरकर 550.87 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले के सप्ताह में 2 सितंबर को खत्म हफ्ते के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 553.10 अरब डॉलर रहा था.

लगातार गिर रहा है विदेशी मुद्रा भंडार
जुलाई के अंतिम सप्ताह में बढ़ोतरी को छोड़कर हर एक सप्ताह में रिजर्व में गिरावट आई थी. फरवरी के आखिर में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी है. मार्च के आखिर में विदेशी मुद्रा भंडार 607 अरब डॉलर था. फॉरेन करेंसी ऐसेट में गिरावट के चलते देश के विदेशी मुद्रा भंडार में ये गिरावट आई है क्योंकि रिजर्व का सबसे बड़ा हिस्सा है. समीक्षाधीन सप्ताह में फॉरेन करेंसी ऐसेट 2.52 अरब डॉलर गिरकर 489.60 अरब डॉलर हो गया.

जानकारों का मानना है कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी रह सकता है. आने वाले दिनों में ये घटकर 510 अरब डॉलर तक गिर सकता है. खासतौर से चालू खाते के घाटा 4 फीसदी तक आया है विदेशी मुद्रा भंडार में और भी गिरावट आ सकती है. 

Deutsche Bank ने हाल ही में जारी किए रिपोर्ट में कहा है कि इस वर्ष भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के आसार हैं. खासतौर से आरबीआई द्वारा रुपये को गिरने से थामने के प्रयासों और चालू खाते के घाटे के बढ़ने के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में और गिरावट आ सकती है.  इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.74 पर किलोज हुआ है. रुपये में 3 पैसे की मजबूती देखी गई. 

ये भी पढ़ें-

Patanjali Group IPO:पतंजलि ग्रुप की 4 कंपनियों का बाबा रामदेव लेकर आयेंगे आईपीओ, पतंजलि वेलनेस का IPO आ सकता है सबसे पहले

Forbes Real Time Billionaires: 155.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments