Shehbaz Sharif On Kashmir: पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने संयुक्त राष्ट्र (UN) महासभा में कहा कि उनका देश मामले का शांति पूर्ण हल चाहता है और एक शांतिपूर्ण पड़ोसी की तरह रहना चाहता है.
शहबाज शरीफ ने कश्मीर को लंबा विवाद करार देते हुए कहा, ”भारत के फैसले (अनुच्छेद 370) से समाधान और मुश्किल हो गया है. जम्मू कश्मीर को हिंदू टेरेटरी बनाने की साजिश हो रही है.” उन्होंने कहा कि हम तीन लड़ाईयां लड़ चुके हैं. इससे किसी का भला नहीं हुआ. दोनों देशों के पास बहुत हथियार हैं. ऐसे में युद्ध कोई विकल्प नहीं हैं. हमें शान्ति के प्रयास करने होंगे.