Israel-Palestine Conflict: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दावा किया है कि इजराइल पर हमास के हमलों में मारे जाने वाले और बंधक बनाए गए लोगों में कई अमेरिकी शामिल हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हमने बंधकों को लेकर कई रिपोर्टें देखी हैं. हम उन्हें वेरिफाई करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर कहीं भी किसी भी अमेरिकी को हिरासत में लिया गया है तो. उन्हें बचाना हमारी प्राथमिकता होगी.
हमास ने शनिवार (7 अक्टूबर) को इजराइल पर हमला कर दिया था. इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हमास के लड़ाकों ने कई नागरिकों और सैनिकों को बंधक बना लिया है.