Monday, December 11, 2023
HomeWorld Newsइजरायल के F-35 ने क्रूज मिसाइल को किया इंटरसेप्ट, फिर यूं किया...

इजरायल के F-35 ने क्रूज मिसाइल को किया इंटरसेप्ट, फिर यूं किया अटैक, देखें वायरल वीडियो— News Online (www.googlecrack.com)

Israel Palestine Attack: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को एक महीने होने को हैं, लेकिन यह संघर्ष थमता नहीं दिख रहा है. इसी बीच शुक्रवार को इजरायल के F-35 फाइटर जेट ने पहला शिकार किया. इजरायल के  F-35i  फाइटर जेट ने दूश्मन के क्रूज मिसाइल को मार गिराया है.

फाइटर जेट F-35I Adir से लॉन्च की गई हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल से दुश्मन के क्रूज मिसाइल को मार गिराया है. जिसका वीडियो इजरायली डिफेंस फोर्स ने  सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया. वीडियो में क्रूज मिसाइल को आदिर फॉर्मेशन से F-35i  पीछा करते हुए दिखाया गया है. 

F-35 ने क्रूज मिसाइल को किया इंटरसेप्ट

वीडियो को पोस्ट करते हुए इजरायली डिफेन्स फोर्स ने कहा कि दक्षिण पूर्व से इजरायली हवाई क्षेत्र की ओर लांच किए गए एक क्रूज मिसाइल को F-35i लड़ाकू जेट द्वारा सफलतापूर्वक रोक दिया गया. उसी दिन, IAF के एरो एरियल डिफेंस सिस्टम ने लाल सागर क्षेत्र में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को रोक दिया.  मिलिट्री एक्सपर्ट और ग्लोबल ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस कंपनी जेन्स ने बताया कि यह इस तरह के F-35I से किया गया पहला अटैक है. 

‘युद्ध चरम पर है’

दुनिया भर में इजरायल के आयरन डोम डिफेंस सिस्‍टम की जमकर चर्चा होती है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि असली गेमचेंजर एरो मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम है. इससे पहले इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने साफ़ कर दिया है कि हम युद्ध के चरम पर हैं. गाजा शहर में निर्मित क्षेत्रों में तीव्र लड़ाई लड़ी जा रही है. आईडीएफ सैनिक अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए साहस और दृढ़ संकल्प के साथ लड़ रहे हैं. 

इजरायल दे रहा सभी को करारा जवाब

गाजा में अब तक 9000 से अधिक मौत हो चुकी है. सैकड़ों हमास के लड़ाके मारे गए हैं. इजरायली सेना ने हमास के 11 हजार से अधिक ठिकानों को अब तक ध्वस्त कर दिया है. इजरायल पर हमास के अलावा लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह और यमन का चरमपंथी संगठन हूती भी हमले कर रहा है. ऐसे में इजरायल एक साथ सभी को करारा जवाब दे रहा है. 

ये भी पढ़ें: Israel Gaza Attack: ‘अब इजरायल में गाजा का कोई फिलिस्तीनी श्रमिक नहीं होगा’, जंग के बीच नेतन्याहू सरकार ने लिया बड़ा फैसला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments