Monday, June 5, 2023
HomeWorld Newsकर लो तैयारी... दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनने वाले हैं...

कर लो तैयारी… दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनने वाले हैं गौतम अडानी! — News Online (www.googlecrack.com)

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के Top-10 Billionaires की लिस्ट में लगातार दूसरे नंबर पर दबिश दे रहे हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम (Forbes Real Time) बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार को गौतम अडानी ने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को पीछ छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर कब्जा किया था. हालांकि फिर कुछ देर के बाद ही खिसकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए. लेकिन अब दोनों के बीच बेहद कम फासला रह गया है. 

Forbes Real Time बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) बढ़कर 151.4 अरब डॉलर हो गई है. जबकि फिलहाल दूसरे नंबर पर मौजूद बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की कुल नेटवर्थ 153.3 अरब डॉलर है. इस तरह से दूसरे नंबर की लड़ाई बेहद रोचक हो गई है. अब इस स्थान के लिए अडानी अपनी दावेदारी लगातार मजबूत कर रहे हैं. 
 
दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर एमेजॉन के Jeff Bezos हैं, जिनकी कुल संपत्ति 149.7 अरब डॉलर है. वहीं नंबर 1 पर Elon Musk का कब्जा बरकरार है. फिलहाल, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट और अडानी के बीच फासला भी कम ही रह गया है. 

 

अडानी से ऊपर ये दो अरबपति
Forbes की लिस्ट को देखें तो भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी से आगे अब सिर्फ दो अरबपति रह गए हैं. टेस्ला की सीईओ एलन मस्क अरबपतियों की इस लिस्ट में लंबे समय से पहले पायदान पर काबिज हैं. उनकी नेट वर्थ 273.5 अरब डॉलर है. तो दूसरी ओर बर्नार्ड अर्नाल्ट 153.3 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराए हुए हैं.

गौरतलब है कि गौतम अडानी की नेटवर्थ तेजी से बढ़ रही है, उसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन सकते हैं.

2022 में सबसे ज्यादा कमाई 
गौतम अडानी के लिए साल 2022 शानदार साबित हो रहा है. कमाई के मामले में वो दूसरे शीर्ष अरबपतियों से बहुत आगे हैं. Bloomberg की रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 750 गुना से अधिक लाभ पर कारोबार कर रही हैं. जबकि अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) की वैल्यू 400 गुना फायदे में हैं.

 
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments