Saturday, June 3, 2023
HomeWorld News'कहीं से भी चुनाव लड़ लें नीतीश कुमार, BJP जब्त कराएगी जमानत',...

‘कहीं से भी चुनाव लड़ लें नीतीश कुमार, BJP जब्त कराएगी जमानत’, सुशील मोदी की चुनौती— News Online (www.googlecrack.com)

बिहार में गठबंधन सहयोगी रहे दो दलों में बयानी जंग चल रही है. कभी एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब विरोधी बन गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम छेड़ रखी है. नीतीश कुमार के भी उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इन अटकलों को लेकर बिहार के सीएम पर निशाना साधा. सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वह फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने की अटकलों का साफ मतलब है कि वह बिहार से चुनाव लड़ने में डर गए हैं.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार इतने डर गए हैं कि अब उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं. उन्हें पता है कि उनकी पार्टी बिहार में दो सीटें भी नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश को फूलपुर से चुनाव लड़ना चाहिए जैसा कि अखिलेश यादव ने नीतीश के सामने ये पेशकश की है. फूलपुर में नीतीश कुमार की जमानत भी जब्त होगी. सुशील मोदी ने नीतीश को समाजवादी पार्टी के पुराने गठबंधनों की याद दिलाई.

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि कैसे समाजवादी पार्टी ने दो चुनाव में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया और इसके बावजूद बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. सुशील मोदी ने कहा कि हम नीतीश कुमार को देश की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहे हैं, बीजेपी उन्हें नहीं छोड़ेगी और ये सुनिश्चित करेगी कि उनकी जमानत भी जब्त हो.

वहीं दूसरी तरफ, जेडीयू की गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने नीतीश के उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं का स्वागत किया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश, बिहार या झारखंड की किसी भी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं और हर कोई चाहता है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ें. अखिलेश यादव ने इसके लिए नीतीश कुमार का समर्थन भी किया है.

उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले सभी राजनीतिक दल भी विपक्षी दलों को एकजुट करने में नीतीश कुमार की पहल का स्वागत कर रहे हैं. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश की किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की निमंत्रण दिया था और कहा था कि उनकी पार्टी उनका समर्थन करेगी.

जेडीयू कार्यकर्ता चाहते हैं कि नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ें. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी कहा है कि न केवल फूलपुर बल्कि नीतीश को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर और मिर्जापुर से भी ऑफर है.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments