Thursday, June 1, 2023
HomeWorld Newsचीन में भ्रष्टाचार पर सख्ती, पूर्व न्याय मंंत्री को मौत की सजा---...

चीन में भ्रष्टाचार पर सख्ती, पूर्व न्याय मंंत्री को मौत की सजा— News Online (www.googlecrack.com)

Chinese Fu Zhenghua: चीन (China) में एक पूर्व न्याय मंत्री फू झेंगहुआ (Fu Zhenghua) सहित दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग को लेकर मौत की सजा सुनाई गई, लेकिन उनकी सजा दो साल के लिए रोक लगा दी है. इन दोनों को यह सजा ऐसे समय सुनायी गई है, जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (XI jinping) के भ्रष्टाचार रोधी अभियान ने गति पकड़ी है. चीन में अगले महीने कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस का आयोजन होने वाला है, जिसमें शी चिनफिंग के रिकॉर्ड तीसरे कार्यकाल को अनुमोदन दिये जाने की उम्मीद है.

चीन के सरकारी मीडिया ने बताया कि चीन के पूर्व न्याय मंत्री फू झेंगहुआ को गुरुवार को उत्तर-पूर्व चीन के जिलिन प्रांत में इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ऑफ चांगचुन द्वारा 1.73 करोड़ अमरीकी डालर के भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के लिए मौत की सजा सुनाई गई. अदालत ने हालांकि उनकी सजा दो साल के लिए निलंबित कर दी. इसके कुछ घंटे बाद उसी कोर्ट ने जिआंगसू के पूर्व अधिकारी वांग लाइक को भी इसी तरह की सजा सुनायी गई और उनकी सजा भी दो साल के लिए निलंबित कर दी.

फू झेंगहुआ कौन है?
सरकारी पीपुल्स डेली आनलाइन ने यहां बताया कि उन्हें यह सजा रिश्वतखोरी, आपराधिक गिरोहों से साठगांठ और पहचान पत्र के फर्जीवाड़े के लिए सुनाई गई है. पीपुल्स डेली ऑनलाइन की खबर के अनुसार, वांग जिआंगसु प्रांतीय समिति कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के पूर्व सदस्य और सीपीसी जिआंगसु प्रांतीय समिति की राजनीति और कानून समिति के पूर्व सचिव हैं. चीन में दोषियों में निलंबित मौत की सजा सुनाने का प्रावधान है और ऐसी सजा अपराध की गंभीरता को दर्शाने के लिए सुनायी जाती है. ऐसी सजा को बाद में आजीवन कारावास में बदल दिये जाने की संभावना होती है.

यह भी पढ़ें-

China Taiwan Conflict: ताइवान के प्रति नरम हुआ चीन का रुख, कही ये बात

Pacific Region: प्रशांत क्षेत्र में सैन्य ताकत का विस्तार करना चाहता है चीन, जिसने कई देशों में बढ़ाई चिंता- अमेरिका

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments