Sunday, December 10, 2023
HomeWorld News'निज्जर की हत्या में चीन का हाथ, अमेरिका में प्लान, मिटाए सारे...

‘निज्जर की हत्या में चीन का हाथ, अमेरिका में प्लान, मिटाए सारे सबूत’, चीनी ब्लॉगर का आरोप— News Online (www.googlecrack.com)

<p style="text-align: justify;"><strong>India Canada Conflict: </strong>कनाडा में अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के एजेंटों का हाथ होने का आरोप लगाते हुए एक स्वतंत्र ब्लॉगर जेनिफर जेंग ने कहा है कि चीन का मकसद भारत और पश्चिम के बीच कलह पैदा करना है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह ताइवान के संबंध में शी जिनपिंग की सैन्य रणनीति के मुताबिक दुनिया को बाधित करने के लिए सीसीपी की भयावह "इग्निशन प्लान" का एक हिस्सा था.</p>
<p style="text-align: justify;">जेनिफर जेंग चीन मूल की महिला हैं और फिलहाल अमेरिका में रह रही हैं.&nbsp;सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए एक वीडियो में जेनिफर जेंग ने सारी बातें रखी हैं.&nbsp;स्वतंत्र ब्लॉगर ने अपने आरोपों को चीनी लेखक और यूट्यूबर लाओ डेंग के हवाले से बताया है. जेनिफर के मुताबिक लाओ अब कनाडा में रहते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा ब्लॉगर ने?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जेंग वीडियो में कहती हैं, "लाओ ने कहा कि इस साल जून की शुरुआत में अपनी ‘इग्निशन प्लान’ के तहत सीसीपी राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने एक उच्च रैंकिंग अधिकारी को अमेरिका के सिएटल भेजा. वहां एक गुप्त बैठक आयोजित की गई थी, इसका उद्देश्य भारत और पश्चिम देशों के बीच संबंधों को नुकसान पहुंचाना था."</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Exclusive: Today, shocking revelations about the assassination of the <a href="https://twitter.com/hashtag/Sikh?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Sikh</a> leader, <a href="https://twitter.com/hashtag/HardeepSinghNijjar?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HardeepSinghNijjar</a> in <a href="https://twitter.com/hashtag/Canada?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Canada</a>, have emerged from within the <a href="https://twitter.com/hashtag/CCP?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#CCP</a>. <br />It is alleged that the assassination was carried out by CCP agents. <br />The purpose was to frame <a href="https://twitter.com/hashtag/India?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#India</a>, creating discord between&hellip; <a href="https://t.co/aweBigR1bf">pic.twitter.com/aweBigR1bf</a></p>
&mdash; Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) <a href="https://twitter.com/jenniferzeng97/status/1711104366743028047?ref_src=twsrc%5Etfw">October 8, 2023</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’मिटाए सारे सबूत'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जेंग ने आगे कहा, "एजेंटों को कनाडा में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का काम सौंपा गया था. बैठक के बाद सीसीपी एजेंटों ने सावधानीपूर्वक हत्या की योजना को अंजाम दिया." सीसीपी एजेंट के काम को अंजाम देने के तरीके के जोर देते हुए ब्लॉगर कहती हैं, "18 जून को आवाज न करने वाले बंदूकों से लैस एजेंटों ने निज्जर को ट्रैक किया. जब हत्या कर दी गई तो उन्होंने सबूत को मिटाने के लिए निज्जर की कार के डैश कैमरा को तोड़ दिया. हत्या के बाद एजेंट भाग गए. सभी सबूतों को खत्म करने के लिए सभी हथियारों को जला दिया. इसके अगले दिन ही वे लोग हवाई जहाज से कनाडा से रवाना हो गए."</p>
<p style="text-align: justify;">जेनिफर जेंग ने आरोप लगाया कि निज्जर की हत्या करने वाले चीनी एजेंटों ने भारतीयों के द्वारा बोले जाने वाली अंग्रेजी का लहजा सीखा था. हालांकि अब तक जेनिफर जेंग के आरोपों पर चीन को कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. भारत ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/world/israel-gaza-hamas-palestine-attack-four-american-citizens-killed-in-israel-hamas-war-us-sending-weapons-2510870"><strong>इजरायल-हमास जंग में चार अमेरिकी नागरिकों की मौत, अगले 24 घंटों में गाजा में घुस सकती है इजरायली सेना</strong></a></p>

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments