Monday, December 11, 2023
HomeWorld Newsसउदी अरब ने लिया मुस्लिम देशों से अलग स्टैंड, किया इजरायल का...

सउदी अरब ने लिया मुस्लिम देशों से अलग स्टैंड, किया इजरायल का समर्थन, जानिए क्या कहा— News Online (www.googlecrack.com)

UAE Support Israel: इस वक्त चरमपंथी समूह हमास और इजरायल के बीज जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है. इस दौरान अब तक दोनों तरफ से लगभग 1200 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की संख्या में घायल भी हो गए हैं. इस युद्ध में कई देश अपने-अपने साझेदारों के समर्थन में आगे आ चुके हैं. इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE पहला ऐसा मुस्लिम देश बन गया, जिन्होंने इजरायल का समर्थन किया है.

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इजरायल पर हमास के हमलों को गंभीर बताया है. UAE के विदेश मंत्रालय के तरफ से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक वे लोग इजरायली नागरिकों को उनके घरों से बंधक बनाए जाने की रिपोर्ट से स्तब्ध है. इससे पहले अमेरिका, यूके, जर्मनी और इंडिया जैसे देशों ने इजरायल के लिए अपना समर्थन किया था.

ईरान ने हमास हमले की प्रशंसा की
हमास के लड़ाकों ने शनिवार 7 अक्टूबर को इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजरायल ने युद्ध के घोषणा कर दी, जिसके बाद अब तक हमास के कुल 413 और इजरायल के 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस हमले ने पूरी विश्व भर में तहलका मचा दिया. इस दौरान कई देश अपने-अपने मित्र देशों के समर्थन में आगे आए. जहां एक तरफ जहां ईरान ने हमास हमले की प्रशंसा की और इसका जश्न भी मनाया. वहीं पाकिस्तान भी फिलिस्तीनियों के समर्थन में साथ दिखा. हालांकि, इजरायल के तरफ से UAE पहला ऐसा मुस्लिम देश बना है, जिन्होंने इजरायल के समर्थन में आगे आया है.

इजरायल के समर्थन में एकजुटता
इजरायल के समर्थन में एकजुटता दिखाते हुए कई देशों ने अपने देश के फेमस बिल्डिंग को इजरायली झंडे के रंग में रंग दिया था. इसमें UK के पीएम ऋषि सुनक ने अपने आधिकारिक आवास को इजरायली झंडे से रंगा. कल जर्मनी के बर्लिन में ब्रांडेनबर्ग गेट नीले रंग से रंगा गया. वहीं अमेरिका के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग भी नीले और सफेद रंग से सराबोर दिखा.

ये भी पढ़ें:Israel Hamas War: इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के क्या मायने हैं? आखिर क्यों कहा जा रहा इसे ‘धर्मयुद्ध’, यहां समझिए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments