Nobel Prize 2023: साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2023 इस बार नॉर्वेजियन लेखक जॉन फॉसे को उनके नाटकों और गद्य के लिए दिया गया है. इस वर्ष के साहित्य पुरस्कार विजेता जॉन फॉसे ने उपन्यासों को एक ऐसी शैली में लिखा है जिसे ‘फॉसे मिनिमलिज्म’ के नाम से जाना जाता है. इसे उनके दूसरे उपन्यास ‘स्टेंग्ड गिटार’ (1985) में देखा जा सकता है.
बताते चलें कि साल2022 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार फ्रेंच लेखिका एनी अर्नो (Annie Ernaux) को दिया गया था. एनी का जन्म एक सितंबर 1940 को हुआ था. वे एक फ्रांसीसी लेखक और साहित्य की प्रोफेसर हैं. उनका साहित्यिक कार्य ज्यादातर आत्मकथात्मक, समाजशास्त्र पर आधारित होता है.