Israel Hamas War: इजरायल-हमास जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र सचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि गाजा बच्चों की कब्रगाह बनता जा रहा है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, गुटेरेस ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक मीडिया से कहा, गाजा के हालात मानवीय संकट से कहीं ऊपर हैं. यह मानवता के लिए संकट है. एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि गाजा में हर गुजरते घंटे के साथ युद्ध विराम की जरूरत और जरूरी होती जा रही है.
‘कभी नहीं मरे इतने साथी’
उन्होंने कहा, “जंग में दोनों पक्षों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मौलिक जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं. संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने कहा कि जंग की शुरूआत से फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के 89 कर्मचारी मारे गए हैं.”
एंटोनियो गुटेरेस ने एक्स पर पोस्ट किया, “हाल के हफ्तों में हमारे संगठन के इतिहास में किसी भी अवधि की तुलना से अधिक संयुक्त राष्ट्र सहायता कर्मी मारे गए हैं.”
सीएनएन के मुताबिक, एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, “मैं हमारे 89 सहयोगियों के मारे जाने पर उनके शोक में शामिल हूं. इनमें से कई लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ हैं.” यूएनआरडब्ल्यूए ने एक्स पर लिखा, “हम सदमे में हैं. हमारी सहयोगियों की बहुत याद आएगी और उन्हें भुलाया नहीं जा सकता. हम इस दुख को एक-दूसरे के साथ और परिवार के साथ साझा करते हैं.” इजरायल के हमलों में अब तक गाजा के 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं.
इजरायल के पास होगा गाजा के सुरक्षा का जिम्मा
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने एक साक्षात्कार में कहा कि हमास के अनिश्चित कालीन जंग के बाद गाजा की सुरक्षा का जिम्मा इजरायल का हाथों में होगा. हमने देखा है कि अगर हमारे पास सुरक्षा जिम्मेदारी नहीं होती है तो क्या होता है.
ये भी पढ़ें:
यूक्रेनी मेजर को बर्थडे पर गिफ्ट में मिले ग्रेनेड, बेटे ने बम के निकाले छल्ले, हुआ जोरदार धमाका