Friday, December 8, 2023
HomeWorld News300 मौत, 1700 के करीब घायल, कैसा है अभी गाजा पट्टी का...

300 मौत, 1700 के करीब घायल, कैसा है अभी गाजा पट्टी का हाल, जानिए— News Online (www.googlecrack.com)

Israel Palestine War Updates: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है. इस जंग में अब तक इजराइल की ओर से 300 मौत हो चुकी हैं और करीब 1590 लोग घायल हैं. वहीं गाजा की ओर से 232 लोगों की मौत और 1790 लोग घायल हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमास ने करीब 164 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाया है. हमास के कई लड़ाकों ने इजराइल की सीमा में घुसपैठ को अंजाम दिया. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा की और कहा कि दुश्मनों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.

इजराइल की सेना के मुताबिक, हमास के चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से लगभग 2 हजार से अधिक रॉकेट दागे. जवाब में गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में गाजा शहर के मध्य में स्थित एक टावर को मिट्टी में मिला दिया. इजराइल की सेना ने कहा कि हमास ने हवाई और समुद्री सीमा से 7 जगहों से घुसपैठ की और उसके सैनिक हमास के लड़ाकों से लड़ाई लड़ रहे हैं. उधर हमास ने दावा किया है कि उसने 5 हजार रॉकेट दागे हैं.

‘22 जगहों पर चल रही लड़ाई’

इजराइल की सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने कहा, “इजराइल की 22 जगहों पर लड़ाई चल रही है.” सेना ने गाजा पट्टी के 7 इलाकों में लोगों से घर छोड़कर शेल्टर होम्स में शरण लेने के लिए कहा है. सेना यहां हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है.

‘ईरान में मुहैया कराए हथियार’

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इजरायल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोरम के सलाहकार डैनियल सीमैन ने कहा, “सुबह करीब 6 बजकर 30 मिनट के आसपास हमास ने एक हजार से अधिक रॉकेट इजरायल की ओर दागे गए. उन्होंने इजरायल की सैन्य चौकियों पर हमला किया और उनके सैनिकों की हत्याएं कीं. साथ ही हमास आतंकियों ने कई लोगों को बंधक भी बनाया.

उन्होंने ये भी दावा किया कि जो रॉकेट इजरायल पर दागे गए हैं वो ईरान से मिले थे. इजराइल के अस्पतालों में कम से कम 2000 घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Israel-Palestine Conflict: तेल-अवीव की सड़कों पर सन्नाटा, फ्लाइट्स कैंसिल, गाजा पर एयरस्ट्राइक… पढ़ें अब तक के लेटेस्ट अपडेट्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments