Saturday, May 27, 2023
HomeWorld NewsPakistan Crisis: पाकिस्तान में रोटी को तरस रहे लोग! सवा सौ रुपये...

Pakistan Crisis: पाकिस्तान में रोटी को तरस रहे लोग! सवा सौ रुपये किलो बिक रहा आटा— News Online (www.googlecrack.com)

Pakistan Flour Crisis: देश में चल रही मुद्रास्फीति के बीच बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत पिछले तीन हफ्तों से आटा संकट (Flour Crisis) का सामना कर रहा है. मिल मालिकों ने प्रांतीय सरकार को इस साल आवश्यक गेहूं की खरीद में विफल रहने के लिए दोषी ठहराया है. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान (Pakistan) फ्लोर मिल्स एसोसिएशन (PAFML) के बलूचिस्तान चैप्टर के प्रतिनिधियों ने कहा कि मांग और आपूर्ति के बीच बहुत बड़ा अंतर है, जिससे संकट पैदा हुआ है. उन्होंने कहा, “आटा मिल मालिकों को संकट के लिए दोषी ठहराया जा रहा था, जबकि वास्तव में प्रांतीय सरकार ने कटाई के मौसम के दौरान गेहूं के परिवहन पर अंतर-प्रांतीय और अंतर-जिला प्रतिबंध लगा दिया है.” 

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले 13 सितंबर को आटा मिल मालिकों ने प्रांत में चल रहे आटा संकट के लिए प्रांतीय सरकार को दोषी ठहराया था. बता दें कि पाकिस्तान ने गेहूं और आटे की कीमतों में 10-20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बलूचिस्तान में आटे का 20 किलो का एक बैग 2,380 रुपये से 2,500 रुपये में बिक रहा था. यानी प्रति किलो आटे का भाव करीब सवा सौ रुपये किलो तक जा पहुंची है. 

पूरे देश में सब्जियों की कमी 

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, इस्माइल इकबाल सिक्योरिटी हेड ऑफ रिसर्च फहद रउफ ने कहा, “बाढ़ की वजह से सब्जियों की कीमतें बढ़ गई हैं.” 

पाकिस्तान का बड़ा हिस्सा डूबा

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, देश का बड़ा हिस्सा जलमग्न है. खासकर दक्षिण में बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और सिंध के प्रांत. जुलाई 2022 के मध्य में शुरू हुई पाकिस्तान में भारी मानसूनी बारिश देश के कई हिस्सों में जारी है. इसने पाकिस्तान के 154 जिलों में से 116 जिलों (75 प्रतिशत) को प्रभावित किया है. सबसे अधिक प्रभावित प्रांत सिंध है, उसके बाद बलूचिस्तान है.”  

यह भी पढ़ेंः-
Muslim Personal Law Board के सदस्य बोले, ‘ज्ञानवापी ही नहीं मथुरा और बाकी मस्जिदों पर भी विवाद खड़ा कर दिया गया’

Mundka Fire Case: AAP का BJP पर हमला, कहा- MCD केंद्र के अधीन, गृहमंत्री करें दोषियों पर कार्रवाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments