NTA UGC NET 2022 Phase III Exam Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट फेज-2 एडमिट कार्ड के साथ फेज-3 की परीक्षा तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल) के लिए आवेदन किया था, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर फेज-2 का एडमिट कार्ड (UGC NET 2022 Phase II Admit Card) और फेज-3 की सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं.
जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूजीसी नेट कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित किया जाता है. एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, फेज-2 की परीक्षाएं 20, 21 और 22 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी जिनके हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. वहीं फेज-3 की परीक्षाएं (UGC NET Phase III Exam Dates) 23 सितंबर से शुरू होंगी और 14 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएंगी.
ऐसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट फेज-2 का एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां ‘Download Admit Card for UGC-NET Dec. 2021 and June 2022 (merged cycles)’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
UGC NET 2022 Phase III: एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप
एनटीए द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, परीक्षाएं सितंबर-अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएंगी जिसकी एग्जाम सिटी अलॉटमेंट की एडवांस इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख जल्द बताई जाएगी. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है. फेज-3 की सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
फेज-2 यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-