<p> UNSC में यूक्रेन के चार इलाकों पर रूस के कब्जे को लेकर निंदा प्रस्ताव पर हुई वोटिंग. रूस ने अमेरिका के निंदा प्रस्ताव पर लगाया वीटो. निंदा प्रस्ताव पर वोटिंग में शामिल नहीं हुआ भारत. 15 देशों की सुरक्षा परिषद में से 10 देशों ने प्रस्ताव के लिए मतदान किया और चार देशों ने भाग नहीं लिया. चीन, भारत, ब्राजील और गैबॉन ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.</p>
UNSC में रूस के खिलाफ वोटिंग में भारत ने उठाया ये बड़ा कदम | Russia Ukraine War— News Online (www.googlecrack.com)
RELATED ARTICLES